नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू कश्मीर में SBB जवानों पर हमला करने वाले दो आतंकी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने बताया कि इन दोनों आतंकियों की पहचान आरिफ और गजनफाड़ के रूप में की गई है।
बता दें कि दोनों आतंकियों के पास से भारी हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि एसएसबी पर हमले के दौरान लूटी गई एक इंसास राइफल सहित दो सर्विस राइफल भी बरामद हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी एसएसबी जवानों पर हमला करने और राइफलों को छीनने के लिए जिम्मेदार हैं।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बनिहाल के पास सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कैंप में संदिग्धों ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया था।
आतंकियों ने गोलीबारी बनिहाल के पास बन रहे सुरंग के पास किया था। जहां पर एसएसबी की 14वीं बटालियान के जवान तैनात थे। कैंप में अचानक ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। इस हमले में कई लोग घायल हो गए।