जम्मू-कश्मीर में नोटबंदी के बाद बैंकों में लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। तीन दिन के अंदर ही बुधवार को दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बदमाशों ने बैंक से 40 लाख रुपये लूट लिए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात कुछ लूटेरे किश्तवाड़े के सरथला इलाके में स्थित जम्मू कश्मीर बैंक में घुसे। इस दौरान उन्होंने बैंक में रखे 40 लाख रुपये चोरी कर लिए। चोरी किए गए रुपये नए नोट हैं या पुराने इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतबल है कि सोमवार को कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर बैंक से 12 लाख रुपये लूट लिए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal