नई दिल्ली : ताइवान की एक स्ट्रीट फूड शॉप पर इन दिनों बहुत भीड़ लग रही है। दअरसल, ये दुकान ताइवान की एक एक्स मॉडल की है।
वो हॉट पैंट्स, बिकिनी और सेक्सी ड्रेसेज में यहां मीट और फूड आइटम बेचती हैं। उन्हें देखने के लिए शॉप पर मर्दों और लड़कों की लाइन लग रही है। मॉडल ने जब से शॉप पर मीट बेचना शुरू किया है, तब से उनके लुक के चलते दुकान पर भीड़ उमड़ रही है। वो अपने रोड साइड स्टॉल पर हॉट डॉग्स, सॉसेज और कवाब बेचती हैं। एक्स मॉडल की उम्र महज बीस साल बताई जा रही हैं और एक बच्चे की मां भी हैं। उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में ही अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं, जो वायरल हो गई हैं।