इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक सिंगर को बंदूकधारियों ने गोलियों से भून डाला। 25 वर्षीय सिंगर संबुल खान को अंदाजा भी नहीं होगा कि एक ‘ना’ के कारण उन्हें अपनी जिंदगी गंवानी पड़ जाएगी। दरअसल, संबुल खान ने एक निजी कार्यक्रम में गाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद तीन बंदूकधारियों ने उन्हें मौत की नींद सुला दिया। पुलिस के मुताबिक, बूंदकधारी हमलावरों ने उत्तर पश्चिमी शहर मरदान में सुंबुल खान के घर में घुसकर उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
एक हमलावर गिरफ्तार, दो फरार
बताया जा रहा है कि उन्हें कई गोलियां मारी गईं। हमलावर काफी ज्यादा संख्या में थे। पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, हमले में शामिल एक आरोपी अबूम खट्टाक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि एक पूर्व पुलिस अधिकारी है। वहीं अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। बता दें कि 25 वर्षीय सिंगर संबुल खान पाकिस्तान का जाना-पहचाना चेहरा थीं। वे कई पाकिस्तानी टीवी शो में अहम भूमिका निभाती भी नजर आईं हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पंसद किया।
2016 में एक्ट्रेस किस्मत बेग की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में कई महिला कलाकारों पर हमले हुए। पाकिस्तानी रंगमंच की कलाकार किस्मत बेग की हत्या के एक साल बाद संबुल खान की हत्या का मामला सामने आया है। पाकिस्तान की चर्चित स्टेज कलाकार किस्मत बेग की लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
साल 2016 में मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावलों ने किस्मत बेग पर 11 राउंड फायरिंग की। 11 गोलियां उनके पैर, पेट और हाथों पर मारी गईं। जब उनपर यह हमला हुआ वे स्टेज शो खत्म करने के बाद कार में सवार होकर घर की ओर जा रही थीं। इस हमले में किस्मत बेग की कार ड्राइवर को भी गोली मारी गई, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जिंदगी बच गई।