उच्च हिमालयी क्षेत्र के गूंजी के जंगल में लगी आग हुई विकराल। आग के आवासीय क्षेत्र के करीब पहुंचने से खतरा बड़ा। ग्रिफ आईटीबीपी, एसएसबी आग बुझाने में जूट है।
कैलाश मानसरोवर यात्रा के प्रमुख पड़ाव 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गूंजी के जंगल में तीन दिन पूर्व आग लग गई थी। सुरई रागा भोजपत्र सहित जड़ी बूटियों वाले जंगल में आग तेजी के साथ फैल गई।
इन दिनों यहां पर आईटीबीपी, एसएसबी ग्रिफ के जवानों और मजदूरों के अलावा दो चार परिवार ही रहते हैं। आग बस्ती की तरफ बढ़ती जा रही है।
इसे देखते डीएम रंजीत सिन्हा ने तीनों बलों के जवानो से आग बुझाने में मदद मांगी है। जवान और मजदूर आग बुझाने में जुटे है। शनिवार दोपहर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। चीन सीमा पर स्थित अंतिम जंगल में आग लगने के कारणों का भी पता नहीं लगा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal