आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर एक बार फिर चाइनीज मोबाइल कंपनी ‘वीवो’ बन गई है. चाइनीज मोबाइल कंपनी ‘वीवो’ ने यह स्पॉन्सरशिप 2199 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदी है. वही एक बार फिर बीसीसीआई ने चाइनीज कंपनी के साथ डील की है, जिसकी वजह से अब क्रिकेट फैंस बीसीसीआई से काफी नाराज हो गए है. जिसकी नाराजगी उन लोगो ने सोशल साइट पर दिखाई है.
दरअसल बात कुछ यूं है कि क्रिकेट फैंस चाइना बॉर्डर से पाकिस्तान के मामले में भारत विरोधी रूख को लेकर चीन से काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि जहां एक तरफ चीन भारत के खिलाफ हर रोज एक न एक हरकत कर रहा है. तो वही ऐसे में बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट चीनी कम्पनियो को साथ दे रहा है.
चीन ने कहा- भारत के सैनिकों ने बॉर्डर पारकर हमारी जमीन पर किया कब्जा…
बता दे आपको चाइनीज कंपनियो का बोल बाला सिर्फ यही तक नहीं है, हद तब हुई जब भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर चाइनीज कम्पनी OPPO का नाम लिखा गया. वही मामले में एक फैन ने बीसीसीआई के लिए लिखा कि चीन के हाथो बीक गया भारत और हम देखते रह गये. वीवो के बाद ओप्पो. दूसरे फैन ने लिखा, चीन ने मानसरोवर यात्रा को रोक दिया, UNSC में भारत की एंट्री में अड़ंगे डाल रहा है वहीं BCCI चीनी कंपनी ‘वीवो’ को IPL की स्पॉन्सरशिप दे रही है. बहुत शॉकिंग है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal