चीनी ने कसा तंज, OBOR पर नहीं बदल सकते भारत की मानसिकता...

चीनी ने कसा तंज, OBOR पर नहीं बदल सकते भारत की मानसिकता…

चीन की महत्वाकांक्षी वन बेल्ट वन रोड परियोजना को लेकर भारत की लगातार आपत्ति पर चीनी मीडिया ने भड़ास निकालनी शुरू कर दी है। ओबीओआर पर भारत के रुख पर चीनी मीडिया ने तंज कसते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर भारत की मानसिकता नहीं बदली जा सकती। 
ग्लोबल टाइम्स में छपी एक आर्टिकल में कहा गया है, साल 2017 भारत चीन संबंधों के लिए सबसे खराब रहा, लेकिन आगे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध ऊपर और ऊपर हो सकते हैं अगर परस्पर संवाद और विश्वास बना रहे। चीनी ने कसा तंज, OBOR पर नहीं बदल सकते भारत की मानसिकता...

अखबार के लेख में दावा किया गया है कि बीजिंग और नई दिल्‍ली के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाले तीन विवाद हैं, पहला सीमा विवाद, दूसरा तिब्बत मामला और तीसरा चीन पाक संबंधों को लेकर भारत का पागलपन।

लेख के अनुसार इस बात की संभावना भी नहीं है कि निकट भविष्य में इन तीनों मुद्दों का ही कोई समाधान निकाला जा सके। ऐसे में भारत चीन के संबंधों को गति देने का नियंत्रण और प्रबंधन ही एकमात्र तरीका है। अखबार में दावा किया गया है कि जिस तरह ओबीआर के मुद्दे पर भारत की मानसिकता बनी हुई है उसे जल्दी से बदला नहीं जा सकता।

चीन की OBOR योजना का विरोध करता रहा है भारत

बता दें कि हाल ही में भारत की आपत्ति के बावजूद चीन ने पाकिस्तान के साथ ही भारत के विश्वस्त सहयोगी अफगानिस्तान को ओबीओआर से जोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है।

जबकि भारत शुरू से ही ओबीओआर को अपनी संप्रभुत्ता के लिए खतरा बताते हुए इसका विरोध करता रहा है। जबकि चीन भारत के विरोध को दरकिनार कर लगातार उसके पडोसियों को इस योजना से जोड़ता जा रहा है।

विशेषज्ञों की मानें तो चीन ओबीओआर के बहाने एक तरह से भारत के चारों ओर अपना जाल फैलाता जा रहा है। जिसका नुकसान भविष्य में भारत को उठना पड़ सकता है।

 
चीन की इस मंशा को भारत भी अच्छी तरह समझता है इसीलिए वह खुलकर चीन की इस योजना का विरोध करता रहा है। भारत का यही विरोध चीनी मीडिया को रास नहीं आता और वो इस पर निशाना साधती रहती है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com