चांदी के कीमतों में आया उछाल, सोना हुआ सस्ता, जानें आज का ताजा भाव

गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखा गया है. 3 जून को सोने की कीमत में 7 रुपये की मामूली टूट हुई. वहीं चांदी 349 रुपये मजबूत हो गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association, IBJA) के मुताबिक, 3 जून की सुबह 24 कैरट सोने (Gold) की कीमत 49211 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी (Silver) की कीमत 71700 रुपये प्रति किलो है.

बुधवार को हुई थी मामूली गिरावट

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के कारण 2 जून यानी बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 101 रुपए की हानि के साथ 49218 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association, IBJA) ने इस बात की जानकारी दी. पिछले दिन के काराबोर में सोना 49319 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद दुआ था.

चांदी की कीमत भी बुधवार को पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 1062 रुपए टूटकर 71351  रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. बुधवार को  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,898 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 27.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही.

मंगलवार को बाजार में ये रही सोने-चांदी की कीमत
मंगलवार को सोने की कीमत में 287 रुपए की तेजी दर्ज की गई थी जिसकी मदद से 24 कैरेट सोने का भाव 49319 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत भी सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 71350 रुपए प्रति किलोग्राम से 1063 रुपए बढ़कर 72413 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

कैसे करें प्योर गोल्ड की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

घर बैठे ऐसे जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co वेबसाइट देख सकते हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com