वाॅशिंगटन : बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस से चलते-चलते अलकायदा के आतंकियों का खात्मा करवा दिया। गौरतलब है कि ओबामा का कार्यकाल समाप्त हो गया है और बीते दिन ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद की शपथ ग्रहण की है।
इधर ओबामा के कहने पर अमेरिकी वायुसेना ने सीरिया में उस स्थान पर हमला बोला जहां अलकायदा द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा था। बताया गया है कि अमेरिकी वायुसेना ने 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया। पेंटागन के प्रवक्ता और नेवी कैप्टन जेफ डेविस ने बताया कि शेख सुलेमान नामक से यह प्रशिक्षण केन्द्र बीते तीन वर्षों से अधिक समय से संचालित किया जा रहा था।
अमेरिकी वायुसेना द्वारा हवाई हमले के दौरानप बम वर्षक और ड्रोन विमानों का उपयोग किया था। इधर यह भी दावा किया गया है कि हमले में केवल आतंकियों को ही नुकसान पहुंचाया गया है, न तो कोई सामान्य नागरिक मारा गया है और न ही किसी के घायल होने की जानकारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal