आज हम आपको बतायेंगे की कैसे विदेशी पास्ता को देसी स्टाइल में बनाते हैं यह बहुत ही आसान और मजेदार व्यंजन होगा आपको बेहद पसंद भी आयेगा और वैसे भी इटेलियन भोजन सबको पसंद आता है, ये बनाने में आसान खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है.
सामग्री-
1 कप पास्ता उबाल हुआ
1/2 कप जुकीनी लंबे आकार का हरा कद्दू व मटर
2 बडे चम्मच ऑलिव ऑयल
1/2-1/2 छोटा चम्मच कुटी लाल व काली मिर्च
1 कप वाइट या रेड सॉस
2-3 कलियां लहसुन बारीक कटी व सवादानुसार नमक
बनाने की विधि-
पैन में मध्यम आंच में तेल गरम करें. लहसुन भूनें. जुकीनी और मटर मिलाकर कुछ देर भूनें. पास्ता मिलाएं. ऊपर से नमक, काली मिर्च और कुटी लाल मिर्च डालें. रेड या वाइट सौस अपनी चॉइस से मिलाएं. चाहें, तो आप इसमें ऊपर से उबले अंडे भी काट कर डाल सकती हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal