लखनऊ। लखनऊ के गोपाल सिंह बिष्ट ने शनिवार को संपन्न हुई श्री रामस्वरुप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (एसआरएमयू) यूपी राज्य लॉन टेनिस टूर्नामेंट में ओपन एकल का खिताब अपने नाम कर लिया।
एसोसिएशन ऑफ टेनिस इंथयूसिस्ट (एटीई) के तत्वावधान में देवां रोड स्थित श्री रामस्वरुप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के टेनिस कोर्ट पर हो रहे इस टूर्नामेंट में गोपाल सिंह बिष्ट व प्रतीक त्यागी की जोड़ी ओपन डबल्स में उपविजेता रही।
एसआरएमयू यूपी राज्य लॉन टेनिस टूर्नामेंट संपन्न

ओपन एकल के फाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में गोपाल सिंह बिष्ट ने मनीष कुल्हरी को 8-7(7-5) को हराकर खिताब पर कब्जा किया। इससे पूर्व तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में प्रखर अवस्थी ने श्रीकांत ठाकुुर को 8-0 से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
दूसरी ओर टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले ओपन युगल का ख्तिााबं मनीष कुल्हरी व विश्वास वर्मा ने जीता। इस जोड़ी ने प्रतीक त्यागी व गोपाल सिंह बिष्ट की जोड़ी को 8-6 से मात दी। इस वर्ग में खेले गए तीसरे स्थान के मुकाबले में शोभित टंडन व शिवम कुमार ने ऋषि यादव व विजय त्रिपाठी को 8-6 से मात दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal