हार्दिक और जिग्नेश की भी परीक्षा
अल्पेश के अलावा इस चुनाव में उभरे युवा नेताओं की तिकड़ी के दो अन्य सदस्य हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी का भी इस चरण में इम्तिहान होगा। हालांकि हार्दिक खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन जिस पाटीदार समुदाय के लिए वे संघर्षरत हैं उनका वोट निर्णायक साबित हो सकता है। मेहसाणा जिले के अलावा अहमदाबाद की पांच सीटों पर पाटीदार अहम भूमिका निभा सकते हैं। दलित नेता मेवाणी खुद वडगाम सुरक्षित सीट से चुनाव मैदान में है। पिछली बार यह सीट कांग्रेस ने जीती थी।
प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी अहमदाबाद की मणिनगर सीट से ही चुनाव जीतते थे। कांग्रेस ने इस बार यहां से विदेश से डिग्री प्राप्त श्वेता ब्रह्मदत्त का उतारा है। वे आईआईएम अहमदाबाद की छात्र रही हैं।
बाढ़ बना मुद्दा
प्रधानमंत्री ने अपनी चुनावी सभाओं में उत्तरी गुजरात में आई बाढ़ के समय कांग्रेस विधायकों द्वारा अपने मतदाताओं को भगवान भरोसे छोड़कर बेंगलूरू के रिजॉर्ट में आनंद मनाने को मुद्दे को बार-बार उठाया है।
कुल उम्मीदवार: 851
पुरुष: 782
महिला: 69
सबसे ज्यादा उम्मीदवार: महेसाणा (34)
सबसे कम उम्मीदवार: झालोड़ (सु.)(2)
मतदान केंद्र: 25,558
ईवीएम: 28,114
101 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे
– दूसरे चरण के 851 में से 822 उम्मीदवारों के हलफनामा के विश्लेषण के आधार पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (एडीआर) ने निष्कर्ष निकाला है कि उनमें से 101 के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनमें से 68 के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और अपहरण जैसे गंभीर किस्म के आपराधिक केस दर्ज हैं।
– दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वी दलों में भाजपा के 13 (15 फीसदी) और कांग्रेस के 18 (21 फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कांग्रेस-भाजपा के 75 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति
एडीआर के अनुसार भाजपा के 67 (76 फीसदी) और कांग्रेस के 66 (77) फीसदी उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की परिसंपत्तियों की घोषणा की है। भाजपा उम्मीदवार की औसत संपत्ति 7.8 करोड़ रुपये और कांग्रेस की 9.8 करोड़ रुपये आंकी गई है।