दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रहे हादसों के बीच खोड़ा के लोकप्रिय विहार में एक और पांच मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। इमारत में एक कपड़े का शोरूम था। प्रशासन का दावा है कि इमारत को गिरने से पहले ही खाली करवा लिया गया था। हालांकि इमारत के सामने से गुजर रही सर्विस रोड से गुजर रहे लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका के चलते देर रात तक राहत कार्यजारी रहा।
एनडीआरएफ और पुलिस- प्रशासन की टीम राहत कार्य मे जुटी रही। खोड़ा के लोकप्रिय विहार इतवार पुश्ता रोड पर खोड़ा निवासी मोहम्मद रफीक की पांच मंजिला इमारत है। इमारत करीब 10 साल पुरानी थी। इमारत के भूतल और प्रथम तल पर रफीक कपड़ों का शोरूम है। करीब 10 दिन पहले अनियंत्रित क्रेन शोरूम में घुस गई थी। इसके बाद से इमारत आगे की ओर झुक गई थी।
शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे इमारत भरभराकर सामने से गुजर रही सड़क पर आ गई। इमारत गिरने से एक धमाका हुआ जिससे हड़कंप मच गया। आनन फानन में आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर भागे। लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। करीब आधे घंटे बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी लगाकर राहत कार्य शुरू किया गया।
प्रशासन ने दावा किया कि इमारत के अंदर रहने वाले लोगों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था। इमारत सड़क पर आ गिरी, ऐसे में सड़क से गुजर रहे लोगों के दबे होने की आशंका है। उनकी तलाश जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal