भाजपा शासित उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को ‘अटल जन आहार’ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत गरीबों को 10 रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध होगी। दोनों नगर निगम ने अभी अपने कुछ इलाकों में ही इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया है। भाजपा ने इस साल तीनों नगर निगम के चुनाव के दौरान यह योजना आरंभ करने का ऐलान किया था। योजना के तहत केवल बीपीएल राशन गार्ड धारकों को ही भोजन मिलेगा, उन्हें थाली लेने के लिए राशन कार्ड दिखाना होगा।

इस मौके पर कमलजीत सहरावत ने कहा कि इस योजना पर चरणबद्ध तरीके से काम हो रहा है और इस योजना का जल्द विस्तार किया जाएगा। वहीं प्रीति अग्रवाल ने कहा कि शालीमार बाग स्थित यह फूड स्टॉल पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम करेगा। भविष्य में सभी 104 वार्डों में इस तरह के स्टॉल खोले जाएंगे।