खुशखबरी: सस्ता हुआ आपके घर का राशन, दस साल बाद सबसे बड़ी गिरावट

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद अब लोगों को अच्छे दिन देखने को मिलेंगे। नोटबंदी की वजह से ही आपके घर के राशन की कई चीजें सस्ती हो गई हैं।img_20161204112739

नकदी की कमी के बीच आपूर्ति में सुधार की वजह से पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले मौजूदा स्तर पर मांग कमजोर होने से बीते सप्ताह दिल्ली के थोक दाल दलहन बाजार में चना और काबुली चना कीमतों में 1,000 रपये प्रति क्विंटल तक की भारी गिरावट आई। लिवाली समर्थन के अभाव में उड़द, अरहर और मोठ की कीमतें भी गिरावट का रख लिए बंद हुईं।
129
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के उपायों के बीच उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढऩे की वजह से पर्याप्त स्टॉक होने से मुख्यत चना, काबुली और अन्य दलहनों की कीमतों पर दबाव रहा।इस बीच, सरकार ने घरेलू खरीद और आयात के जरिये अभी तक 6.38 लाख टन दलहन का बफर स्टॉक तैयार कर लिया है।
img_20160828061541
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार द्वारा गत माह काला धन पर रोक लगाने के प्रयासों के तहत 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद बाजार में नकदी की समस्याओं की वजह से कमजोर कारोबारी गतिविधियों की वजह से भी कीमतें प्रभावित हुर्इं।
 राष्ट्रीय राजधानी में चना, चना दाल स्थानीय और बेहतरीन क्वॉलिटी की कीमतों को सर्वाधिक झटका लगा और इनकी कीमतें गिरावट के साथ क्रमश 9,000-9,400 रुपए, 9,800-10,100 रुपए और 10,200-10,300 रुपए प्रति क्विंटल रह गईं जबकि पिछले सप्ताहांत ये कीमतें क्रमश 10,000-10,200 रुपए, 10,800-11,100 रुपए और 11,200- 11,300 रुपए प्रति क्विंटल थीं।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com