महाराष्ट्र में अब किसी भी वक्त सरकार बनाने का एलान हो सकता है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इस बीच शिवसेना खेमे से बड़ी खबर आई है.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज मातोश्री में शिवसेना विधायकों के साथ बैठक में खुद को मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर कर लिया है. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने बालासाहेब ठाकरे को एक दिन महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री देने का वचन दिया था. अब ये वजन जल्द पूरा होने वाला है.
शिवसेना विधायकों के साथ बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘’ये नौबत बीजेपी के वजह से आई है. बीजेपी ने अपना वादा तोड़ा है, इसलिए प्रदेश में दोबारा चुनाव न हो और महाराष्ट्र के हित देखते हुए मैने इस गठबंधन में जाने का फैसला लिया है.’’ इस दौरान शिवसेना विधायकों ने उद्धव से कहा कि आपको राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहिए तो उद्धव ने कहा कि मैंने कभी अपने आप को सीएम के लिए प्रस्तुत नहीं किया.
बैठक में शिवसेना विधायकों ने उद्धव ठाकरे से फैसला लेने को कहा. इसपर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं जल्द मेरा निर्णय बता दूंगा. बैठक में उद्धव ठाकरे ने साफ किया कि मुझे बीजेपी की तरफ से कभी कोई प्रस्ताव नहीं आया. सभी बातें कोरी अफवाह हैं. उन्होंने कहा कि आज रात तक सब फाइनल हो जाएगा. बता दें कि विधायकों को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में रखा गया है. सभी विधायक आज मुंबई में ही रुकेंगे.