नोटबंदी के बाद एकबार फिर प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। नोटबंदी के बाद अब ग्रामोद्योग के डायरी और कैलेंडर पर घमासान मचा है। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग यानी KVIC के 2017 के कैलेंडर और डायरी में महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापे जाने पर सवाल उठाया है।
लालू यादव ने खादी ग्रामोद्योग आयोग की डायरी और कैलेंडर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाने को लेकर संघ पर निशाना साधा है। आरजेडी प्रमुख ने ट्वीट कर कहा,‘हे राम! आरएसएस गैंग ने पहले तो गांधी जी हत्या की और अब ये लोग पूरी तरह उनके विचारों की भी हत्या करने में जुट गए हैं।’
लालू प्रसाद ने एक अन्य ट्वीट में नरेंद्र मोदी का नाम तो नहीं लिया, मगर उनकी ओर इशारा करते हुए कहा, ‘जिसके शासन में हजारों लोग मारे गए, जिसकी विचारधारा सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू से ठीक उलट है, आज वह आदमी बापू का स्थान ले रहा है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal