टीम इंडिया के नए कोच के चयन के लिए बीसीसीआई के मुंबई स्थित मुख्यालय में आयोजित इंटरव्यू की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने 10 अावेदकों में से 5 के इंटरव्यू लिए। शाम तकरीबन 5.30 पर इंटरव्यू की प्रक्रिया खत्म हुई। 
इंटरव्यू के बाद सीएसए के सदस्य सौरव गांगुली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमने 6 लोगों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए थे। इनमें से फिल सिमंस से बात नहीं हो सकी। हमें कोच पद के नाम पर अंतिम निर्णय लेने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए। गांगुली ने आगे कहा, हमें कई इस बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले कई लोगों से चर्चा करनी होगी खासकर कप्तान विराट कोहली से।
शास्त्री के नाम पर नहीं लगी मुहर, इसलिए कप्तान कोहली से बात करेगी CAC
19 जुलाई को टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर रवाना होना है। पहले बीसीसीआई के अधिकारियों ने कहा था कि श्रीलंका दौरे से पहले नए कोच का चुनाव कर लिया जाएगा। लेकिन गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, कोच का चयन करने की कोई जल्दबाजी नहीं है जो कोई भी इस पद के लिए चुना जाएगा वह 2019 विश्वकप तक पद पर बना रहेगा। गांगुली ने आगे कहा, हम कप्तान को यह बताना चाहते हैं कि किस उम्मीदवार के पास टीम को लेकर क्या योजनाएं हैं वह किस तरह टीम को आगे लेकर जाना चाहते हैं।
गांगुली ने कहा हमारा काम जहां खत्म होता है वहां से टीम का काम शुरू होगा। जो जिन लोगों से इस बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले बात करना जरूरी है उनसे बात की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal