क्वालकॉम के सीनियर डायरेक्टर प्रॉडक्ट मैनेजर एसवाई चौधरी ने कहा, ‘आपको आश्चर्य होगा कि दुनिया भर के अधिकतर बैंकिंग और वॉलेट एप्स हाईवेयर सिक्यॉरिटी का इस्तेमाल नहीं करते हैं और वो पूरी तरह एंड्रॉयड मोड में चलते हैं जिससे कि यूजर्स के पासवर्ड को आसानी से चुराया जा सका है। साथ ही यूजर्स के फिंगरप्रिंट्स को भी कैप्चर किया जा सकता है। भारत में डिजिटल वॉलेट्स और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के लिए यह बड़ी चिंता है।
उन्होंने कहा कि भारत के सबसे मशहूर डिजिटल पेमेंट ऐप्लिकेशन की ओर से भी हार्डवेयर लेवल सिक्यॉरिटी का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
चौधरी ने कहा, ‘हम इसलिए ऐसी बात कर रहे हैं कि कोई भी कंपनी अपने ऐप में हार्डलेवल सिक्यॉरिटी का इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि हमने ओरिजिनल इक्विपमेंट मेकर्स के साथ काम किया है।’
मोबाइल एप को असुरक्षित बताने वाले एसवाई चौधरी ने यूपीए सरकार की ओर से शुरू की गई आधार कार्ड योजना की सराहना की है। चौधरी ने कहा, ‘भारत सरकार की ओर से शुरू की गई आधार योजना का डिजिटल वर्जन पूरी दुनिया के देशों से कहीं आगे की तकनीक है।’