नई दिल्ली: Christmas आने में अब बस कुछ ही समय रह गए हैं, ऐसे आपने सोंच रखा होगा कि उस दिन क्या क्या पकाना है। आज हम आपको आइडिया देते हैं कि आप डिनर पर चिकन पिज्जा बनाइये।
चिकन पिज्जा ऐसी टेस्टी चीज़ है जिसे घर पर आने वाले सभी मन से खाएंगे। चिकन पिज्जा के साथ अगर रेड वाइन भी सर्व की जाए तो त्योहार और पिज्जा का मज़ा दोगुना हो जाता है। तो अब देर ना करें और सीखें कि चिकन पिज्जा कैसे बनाया जा सकता है।कितने लोगो के लिये- 4
तैयारी में समय- 10 मिनट
पकाने में समय- 25 मिनट
सामग्री-
पिज्जा बेस- 1
बारबेक्यू सास- 1 कप
चिकन ब्रेस्ट आधा- 2 बोनलेस, पका कर क्यूब में काटा हुआ
प्याज- 1 कप
कटी हरी मिर्च- 4
घिसी चीज- 1 कप
पिज्जा सॉस- 1/2 कप
ओरीगेनो- चुटकीभर
रेड चिली फ्लेकस- 1 चुटकी
पेपरिका सॉस
विधि-
सबसे पहले ओवन को 350 डिग्री पर प्रीहीट करें। मीडियम साइज बेकिंग शीट पर पिज्जा बेस रखें।
उस पर बारबेक्यू सॉस और पिज्जा सॉस लगा लें।
अब उपर से प्याज, चिकन, सिलान्ट्रो, हरी मिर्च और घिसी हुई चीज डालें।
अब बारबेक्यू चिकन पिज्जा को ओवन में करीबन 15 मिनट के लिये रखें।
जब चीज पिघल जाए तब पिज्जा को बाहर निकाल लें।
इस पर पेपरिका सॉस , ओरीगेनो और रेड चिली फ्लेक्स डालें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal