एक तरफ जहां पूरा हॉलीवुड कोहचेला के रंग में रंगा हुआ है वहीँ कुछ हस्तियां ऐसी भी है जो खुद को इस शोर शराबे से दूर रखे हुए हैं. फेमस मॉडल बेल्ला हेडिड पिछले कुछ दिनों से दुबई में है और वो कोहचेला में न जा पाने की बात को लेकर बिलकुल भी मलाल नहीं कर रही है. पिछले साल इस सुपर मॉडल ने अपने उस समय के बॉयफ्रेंड द वीकंड के साथ कोहचेला में शिरकत की थी लेकिन इस साल वीकंड कोहचेला में अपनी नयी गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज़ के साथ नजर आ रहे हैं. किस्मत से अब बेल्ला को इस बात की चिंता नहीं है कि उनका सामना अपने एक्स बॉयफ्रेंड या सलीना से हो जाए क्यूंकि काम के कारण वो कोहचेला में जा ही नहीं पायी।
एंजेलिना जोली ने ब्रेड पिट के घर के पास मकान खरीदा
एशले ग्राहम ने लगा दी स्विमिंग पूल में आग
दुबई में भी बेल्ला पूरी तरह एन्जॉय करती हुई स्काइडाइविंग और अपने दोस्तों के साथ समुद्र में सफर करते हुए अच्छा समय गुजार रही है. अपने इस दुबई ट्रिप के लम्हों के काफी फोटोज भी बेल्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर डाले हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए एक वीडियो में बेल्ला हेलीकाप्टर से जम्प लगाती हुई नजर आ रही हैं और उन्हें देखकर लगता है कि वह काफी खुश है. हम भी यही चाहते हैं कि वो खुश रहे हैं और अपने अतीत के बारे में सोचना छोड़ दे. दूसरी तरफ सेलेना और वीकंड ने कोहचेला में तीनो दिन काफी अच्छा वक्त गुजारा और अब आने वाले चार दिन भी इन दोनों के लिए यादगार साबित होंगे।