कैंपटी फॉल जा रहे दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, पांच लोग थे सवार, मची चीख पुकार

टिहरी के नैनबाग में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। इस दौरान कार सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अस्स्पताल भेजा गया है।

कैंपटी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि घटना दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है। दिल्ली के पर्यटक मसूरी कैंपटी फॉल घूमने जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार डीएल 10 सी 7457 ख्यार्सी से 200 मीटर आगे 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई।

हादसे में चार लोगों को चोट आई। वहीं, एक गंभाीर घायल हुआ है। उसके सिर व हाथ में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही कैंपटी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद लेकर गहरी खाई से निकालकर उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा।

ये हुए घायल
पार्थ सिंह पुत्र कुलवेन्द्र सिंह डालमीन रोड उत्तमनगर नई दिल्ली, आकाश सिंह पुत्र विरेश सिंह सूरत गुजरात, सुभाष पुत्र राघवेन्द्र महतो हरिजन कलोनी उत्तम नगर नई दिल्ली, बिट्टू कुमार सिंह पुत्र कैलास गोपाल गंज बिहार और विकास शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र शर्मा मोहला सराय किशन चन्द थाना दिवई जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश थे।

पैराफिट होता तो बस सकता था हादसा
कैंपटी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि अगर घटना स्थल पर पैराफिट या क्रैश बैरियर होता तो शायद घटना होने से बच जाती। जहां पर लोक निर्माण विभाग की भारी लापरवाही देखने को मिली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com