कीरतपुर साहिब के निकट केनरा बैंक की शाखा में सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण उपभोक्ता पिछले दिनों से काफी परेशानी झेल रहे हैं। इनमें सबसे अधिक परेशानी पेंशन लेने आ रहे लोगों को हो रही है। बुजुर्गों के लिए बैंक की कतारों में घंटों तक खड़े रहना काफी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। यही नहीं, भीषण गर्मी के चलते कतारों में लगे उपभोक्ताओं के पसीने छूट जाते हैं। केनरा बैंक की इस शाखा में जहां पेंशन लेने आए बुजुर्गों की लंबी कतार लग जाती है, वहीं आम व्यापारी तथा उपभोक्ता भी बैंक का कंप्यूटर सिस्टम न चलने के कारण परेशान रहते हैं।
बैंक में पहुंचे लोगों ने बताया कि वे सुबह बैंक के खुलते ही पहुंच जाते हैं। लेकिन सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते उनका पूरा-पूरा दिन इसी काम में निकल जाता है। उन्होंने बैंक के प्रबंधकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक प्रबंधक तकनीकी खराबी के नाम पर उन्हें घंटों तक कतारों में खड़ा रखते हैं, जबकि बैंक कर्मचारी अपने प्रियजनों को प्रबंधकों के माध्यम से रुपये का लेन-देन करवाते हैं।
बैंक कर्मचारियों का रवैया कठोर : हर¨मदर हैपी