देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ों में मौसम करवट बदल रहा है। केदारनाथ, बदरीनाथ व हेमकुंड की चोटियों पर बर्फबारी हुई। इससे मध्य हिमालय में हवा में फिर ठंडक बढ़ गई है। राज्य के अन्य स्थानों पर मौसम सामान्य रहा और धूप खिली रही। 
केदारनाथ में हल्की बर्फबारी के बाद ओलावृष्टि हुई। इससे यहां मौसम ठंडा हो गया है। हालांकि बर्फबारी के बाद भी मंदाकिनी नदी पर बन रहे घाट, तीर्थपुरोहितों के आवास व केदारनाथ मंदिर के सामने पैदल मार्ग का निर्माण जारी रहा। वहीं, बदरीनाथ व हेमकुंड की चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले एक-दो दिन हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी रह सकती है। मध्य हिमालय के कुछ क्षेत्रों में बारिश की भी संभावना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal