नई दिल्ली।
दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येन्द्र जैन ने राष्ट्रीय राजधानी में लगातार हो रही बिजली कटौती के संबंध में रिलायंस कंपनी के अध्यक्ष अनिल धीरूभाई अंबानी को मंगलवार को पत्र लिख कड़े शब्दों में कहा है कि अगर बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो उनकी सरकार बिजली कंपनी के खिलाफ कठोर निर्णय लेने में पीछे नहीं हटेगी।
जैन ने बिजली कंपनी बीएसईएस के कामकाज पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसईएस दिल्लीवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में नाकाम रही है और कंपनी पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमित्ताओं के भी आरोप हैं।
बिजली मंत्री ने अंबानी को उनसे तत्काल मुलाकात करने और साथ ही बिजली आपूर्ति की स्थिति ठीक करने के लिए एक ठोस कार्ययोजना भी पेश करने के लिए कहा है। अपने पत्र में जैन ने कहा कि, ‘आपसे उम्मीद थी कि आप बिजली के टैरिफ को कम करेंगे और दिल्ली में विश्वस्तरीय बिजली व्यवस्था स्थापित करेंगे लेकिन आप उसमें नाकाम रहें हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal