भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव करीब आ गया है। यह दिन हिन्दुओं के बीच बड़े ही हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल भी इसे मनाने में भक्त कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस बार जन्माष्टमी का पर्व दो दिन का माना जा रहा है। 14 अगस्त से आरंभ होने वाला यह पर्व 15 अगस्त की शाम तक चलेगा। चलिए आपको पूजा और व्रत का समय और मुहूर्त बता देते हैं।
दो दिनों का असमंजस है तो किस दिन और कैसे मनाएं जन्माष्टमी
तो इस हिसाब से पूजन और व्रत के लिए 14 अगस्त का दिन ही माना जाएगा, किंतु भाद्रपद अष्टमी पर 15 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। वहीं वैष्णवजन सूर्योदय तिथि अष्टमी वाले दिन यानि 15 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे।