नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजीटल इंडिया मुहीम के तहत देश को हाइटेक बनाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में अब एक एप को खासतौर पर किसनों के लिए लॉन्च किया गया है। किसानों की मदद के लिए कुछ आईआईटी के इंजीनियरों ने मिलकर एक एग्रो कनेक्ट नाम का एप बनाया है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
एग्रो कनेक्ट एप के जरिए अब सभी किसान भाई आपस में जानकारी साझा कर सकते हैं. एग्रो कनेक्ट एप्प पर अब तक 7000 से ज्यादा किसान जुड़ चुके हैं। ‘फसल सुरक्षा’ सेक्शन में
फसलों को लगने वाली बिमारियों की जानकारी दिनों के हिसाब से बताई गई है। कौनसी बीमारी फसल लगाने के कितने दिन बाद आती है एवं उसके इलाज के बारे में जानकारी दी गई है। ‘फीड’ सेक्शन में सभी किसान बंधू अपने सवालों पर अन्य प्रगतिशील किसानों व विशेषज्ञ सलाहकारों के साथ चर्चा करते हैं। यह प्रगतिशील किसानों व विशेषज्ञ सलाहकारों से चर्चा करने का ऑप्शन और किसी भी एप में नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal