मिर्जापुर का दूसरा सीजन स्ट्रीम हो चुका है. इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर, शीबा चड्डा, राजेश तेलंग, अमित सियाल, इशा तलवार, अंजुम शर्मा और विजय वर्मा जैसे बहुत ही शानदार कलाकार हैं. मेकर्स ने वेब सीरीज को स्ट्रीमिंग के तय वक्त से 2 घंटे पहले ही स्ट्रीम कर दिया था. मिर्जापुर सीजन 1 दुनिया भर में सफलता हासिल करने के बाद दूसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
लेकिन मनोरंजन के लिहाज से ऑडियंस के लिए निराशा की बात है कि मिर्जापुर का दूसरा सीजन ऑडियंस को पसंद नहीं आया. ट्विटर पर लोगों के मिलीजुली प्रतिक्रिया रही. किसी ने इसे ‘मास्टरपीस’ और ‘जरूर देखें’ कहा, तो किसी ने इसे सीजन 1 से बेकार बताया. कई लोगों ने अपनी रेटिंग भी दी.
पांच में से ढाई स्टार-
एक यूजर ने मिर्जापुर 2 को पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी और इसे औसत से नीचे बताया. यूजर ने लिखा,”मिर्जापुर 2 अपना स्टैंडर्ड बनाने में असफल हो गई. पहले 5, 6 एपिसोड शानदार तरीके से फिल्माए गए, लेकिन 7, 8 और 9 में कमी रही और क्लाइमैक्स एपिसोड 10 औसत रहा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal