देश में लगातार 12वें दिन किसानों का आंदोलन चल रहा है। सभी विपक्षी जलों ने किसानों के इस विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। किसानों ने मांगे पूरी न होने की सूरत में आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है।
ऐसे में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी दल का दोहरा रवैया अपना रहे हैं। विपक्ष केवल विरोध के लिए विरोध कर रहा है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में संशोधन की बात कही थी। कांग्रेस पार्टी ने मंडी खत्म करने की बात कही थी।
प्रसाद ने कहा, ‘किसान आंदोलन के नेताओं ने साफ-साफ कहा है कि राजनीतिक लोग हमारे मंच पर नहीं आएंगे। हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन ये सभी कूद रहे हैं, क्योंकि इन्हें भाजपा और नरेंद्र मोदी जी का विरोध करने का एक और मौका मिल रहा है। विपक्ष का शर्मनाक और दोहरा चेहरा सामने आया है। विपक्ष राजनीतिक वजूद बचाने के लिए आंदोलन के साथ है।’