एक कलयुगी बेटे ने पेंशन के रुपये न देने पर मां को मार डाला। हत्या का अंजाम देकर भाग रहे आरोपी पुत्र को ग्रामीणांे ने लिया । कछौना थाना क्षेत्र के तेरवा निवासी दिल्ला रेलवे में थें। उनकी मौत के बाद पत्नी भगौता देवी (70) बेटों नरेश व संतराम के पास रहती थी। भगौता को पेंशन मिलती थी। उसका पुत्र नशे का आदी था। आये दिन वह नशा करने के लिए मां से रुपयों की मांग करता था। गुरुवार को भगौता के साथ नरेश व उसका 13 साल का पुत्र अनूप घर पर आया।
कलयुगी बेटे को गाँव वालों ने सौंपा पुलिस को
अनूप ने बताया कि पिता ने दादी से रुपये मांगे । दादी ने रुपये नहीं दिये और वह नहाने चली गयी। इसी पर पिता ने लकड़ी की फंटी उठाकर दादी के सिर पर मार दी । जिससे उसकी मौत हो गयी। मां को मारने के बाद नरेश घर पर ही छिपा था। ग्रामीणों को सूचना हुयी तो उन्होने 100 नम्बर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी । सूचना पर थाना प्रभारी श्याम बाबू मौके पर पहुंचे और आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
