नई दिल्ली (6 जनवरी): प्रतिरक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती साख से चीन और पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गये हैं। भारत की सैन्य क्षमताओँ की जासूसी करने के इरादे से चीन ने पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर दो परमाणु पनडुब्बी तैनात कर दी हैं। इन पनडुब्बियों से एक तरफ जहां वो जासूसी कर रहा है वहीं वो भारत के किसी भी तरह के हमले की स्थिति में सुरक्षा कवच बनने की स्वांग भी कर रहा है। चीन ने कराची में जो दो पनडुब्बी तैनात की हैं, उनमें से एक 091 हान और 093 शांग पनडुब्बियां हैं। सक्रियता की स्थिति में इन पनडुब्बियों का पता लगापाना लगभग नामुमकिन होता है। कराची पोर्ट पर इन दोनों पनडुब्बियों की मौजूदगी से भारत असहज स्थिति में है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि चीन भारत की बढ़ती सैन्य क्षमताओँ से हताश हो रहा है, चीन नहीं चाहता कि भारत उससे आगे किसी भी क्षेत्र में पहुंचे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal