‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को कौन नहीं जानता! यह शो अब एक और एतिहासिक पायदान की अोर बढ़ रहा है। जल्द ही इसके 2000 एपिसोड्स पूरे हो जाएंगे। इसका जश्न एक खास अंदाज में मनाया जाना है।
कहा जा रहा है कि यह जश्न होगा ‘द कपिल शर्मा शो’ पर। 2000 एपिसोड 10 अगस्त को पूरे हो रहे हैं तो चैनल कोशिश कर रहे हैं कि इन दो हिट शो का मिलन भी अगस्त में ही हो। खबरी ने बताया ‘चैनल कोशिश कर रहा है कि कपिल का शो एक और सफल शो की टीम को मेहमान बनाए। ‘तारक मेहता’ की टीम जल्द ही ‘द कपिल शर्मा’ के शो पर होगी। यह स्पेशल ऐपिसोड अगस्त में ही फिल्माया जाएगा और एयर होगा। जेठालाल(दिलीप जोशी), दया बेन(दिशा वाकानी) सहित पूरी कास्ट यहां होगी।’
बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में ‘लॉन्गेस्ट रनिंग कॉमेडी शो’ का श्रेय हासिल कर चुका है। वाकई यह मजेदार होगा जब टीवी की दुनिया के दो मशहूर और हिट शो एक साथ होंगे।
वैसे यह भी कयास लगाए जा रहा है कि कपिल शर्मा के शो की टीआरपी बूस्ट करने के लिए चैनल यह प्रयास कर रहा है क्योंकि यह अभी भी उतना हिट नहीं हो पाया है जितना कभी ‘कॉमेडी नाइट्स’ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal