कन्नौज। इत्रनगरी कन्नौज में आज सुबह ठठिया थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस को आशंका है कि हत्या के शव को फेंका गया है, इसके साथ ही दुर्घटना के मामले की भी छानबीन की जा रही है। 
ठठिया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दौलत पुर और बलना पुर गाँव के बीच अज्ञात 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला है। यूपी-100 पुलिस टीम को शव मिलने के बाद थोड़ी देर में भीड़ लग गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक नंगे पांव था।
उसके पास से मिले दो मोबाइल के सिम भी गायब हैं। इससे हत्या की आशंका है। वहीं, ग्रामीणों व पुलिस ने हादसे की भी आशंका जताई है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि आसपास गांवों में भी शिनाख्त की कोशिश हो रही है। इस मामले में हत्या या हादसा के बिंदुओं पर जांच शुरू की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal