कंगना रनौत को स‍िमरन की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर को बताया था कायर

अभिनेत्री कंगना रनौत एक और विवाद से घिरती नजर आ रही हैं। ताजा मामला उनकी शुक्रवार (15 सितंबर) को रिलीज हुई फिल्म सिमरन के निर्देशक हंसल मेहता और लेखक अपूर्व असरानी से जुड़ा हुआ है। हफिंगटन पोस्ट के अनुसार कंगना रनौत ने अपूर्व असरानी को भेजे संदेश में निर्देशक हंसल मेहता को “रीढ़विहीन” और “कायर” कहा था। हफिंगटन पोस्ट को मिले मैसेज के अनुसार कंगना ने मेहता पर तंज करते हुए कहा था कि फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये उनके नाम पर प्रोड्यूसर ने दिए हैं। सिमरन ने पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर करीब नौ करोड़ की कमायी की है। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले कंगना रनौत और हंसल मेहता ने मीडिया को कई इंटरव्यू दिये और दोनों ने एक दूसरे की तारीफ करने में कोई कंजूसी नहीं दिखायी।

कंगना रनौत को स‍िमरन की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर को बताया था कायररिपोर्ट के अनुसार कंगना रनौत और हंसल मेहता में फिल्म की अमेरिका के अटलांटा में शूटिंग के दौरान अनबन हो गयी थी। दोनों के बीच मामला सुलझता न देखकर हंसल मेहता के बेटे जय अमेरिका गये ताकि हालात संभाल सकें लेकिन कंगना से उनकी भी नहीं पटी। रिपोर्ट के अनुसार हंसल मेहता कंगना रनौत द्वारा फिल्म के निर्माण में की जा रही दखलंदाजी से आजिज आ चुके थे। हालात यहां तक बिगड़ गये कि कंगना रनौत दूसरे अभिनेताओं के दृश्यों का भी निर्देश करने लगी थीं। कंगना के इस रवैये से परेशान होकर हंसल मेहता ने फिल्म सेट पर आना ही छोड़ दिया था। कंगना ने एक अन्य मैसेज में कहा, “सच ये है कि पैसा मेरे नाम पर आया है। मैंने सगर्व कमान संभाली और सिर में चोट लगने के बावजूद फिल्म निर्देशित की। अब ये नहीं कहना कि वापस चलो क्योंकि निर्देशक भाग गया है।”

हफिंगटन पोस्ट के अनुसार आठ मार्च को कंगना ने अपूर्व असरानी को मैसेज भेजा, “मैं रीढ़विहान और दिशाहीन निर्देशक से तंग आ चुकी हूं। मैं उनकी स्वार्थी टीम से आजिज आ चुकी हूं।” कंगना ने मैसेज में हंसल मेहता के खुद को नारीवादी निर्देशक कहने पर भी तंज कसते हुए पूछा है कि “वो नारीवादी निर्देशक कहां गया?” मैसेज में कंगना ने आरोप लगाया है कि हंसल ने फिल्म शुरू करने से पहले उनसे “तालमेल” से काम करने का वादा किया था लेकिन बाद में वो इसप ऐतराज करने लगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आदित्य चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म सुल्तान में कंगना को उनकी शर्त सुनने के बाद लेने से इनकार कर दिया था। कंगना ने आदित्य चोपड़ा से भी कहा था कि फिल्म निर्माण के दौरान उनका दखल रहेगा। कंगना ने अपूर्व असरानी से कहा था कि मेहता से अच्छे चोपड़ा हैं जिन्होंने पहले ही साफ मना कर दिया था। हालांकि बाद में कंगना और मेहता ने अपने मतभेद भुलाकर फिल्म पूरी की जो 15 सितंबर को रिलीज हुई।

इससे पहले फिल्म के लेखन के क्रेडिट को लेकर अपूर्व असरानी और कंगना के बीच सार्वजनिक आरोप-प्रत्यारोप हुआ। फिल्म में कंगना रनौत को अतिरिक्त संवाद का श्रेय मिला है। हालांकि अपूर्व असरानी और कंगना रनौत के बीच इस बात को लेकर कथित तौर पर विवाद था कि फिल्म के टाइटल रोल में किसका नाम लेखक के तौर पर ऊपर रहेगा। कंगना ने सिमरन के रिलीज से पहले मीडिया को कई इंटरव्यू दिए थे जिनमें उन्होंने करण जौहर, आदित्य पंचोली, ऋतिक रोशन, आदित्य चोपड़ा इत्यादि को लेकर विवादित बयान दिये।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com