ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला हॉकी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। भारत की दीपिका को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर चल रही थी सीरीज जीत के लिए मैच जीतना जरूरी था। भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया इस निर्णायक मैच में 1-3 से हार गई।
भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में बढ़िया प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। दूसरे हाफ में भी भारत ने काफी बढ़िया खेल दिखाया और भारत की ओर से वंदना ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन हाफ टाइम के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और 39वें मिनट में गोल कर मैच बराबर कर दिया।
इसके बाद 41वें मिनट में दूसरा गोल कर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बना ली। रही सही कसर मैच के अंतिम क्षणों में ऑस्टेलिया की ओर से जॉर्डन होल्जबर्गर ने तीसरा गोल दागकर पूरी कर दी और सीरीज को अपने नाम कर दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal