ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलानबीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के टीम का एलान कर दिया है. पहले दो टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
स्मार्टफोन में अपनी पर्सनल फोटो वीडियो और फोल्डर को बिना एप के इस तरह करें Hide

शेयर बाजार कारोबार, 229 अंकों की मजबूती के साथ खुला बाजार
यह वहीँ टीम है जो बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी. ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम में के एल राहुल और मुरली विजय को शामिल किया गया है. तीसरे ओपनर के रूप में अभिनव मुकंद को भी शामिल किया गया.
इसके अलावा मध्यक्रम के लिए विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और करूण नायर टीम में हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर ऋद्दिमान साहा को टीम में शामिल किया गया है. गेंदबाजो के रूप में टीम में उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव को रखा गया है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह दी गई है. टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे. बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है.
टीम: कोहली (कप्तान), विजय, राहुल, पुजारा, रहाणे, साहा, अश्विन, जडेजा, ईशांत, भुवी, उमेश, करुण, जयंत, कुलदीप, मुकुंद, पांड्या
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
