ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को सीमित ओवरों में भारत के महेंद्र सिंह धौनी से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज बताया है। बटलर ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में रविवार को संघषपूर्ण नाबाद शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का पहला क्लीनस्वीप हासिल किया।
जब टिम पेन से बटलर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह बेहद शानदार हैं। इस समय वह सीमित ओवरों में विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पेन भी विकेटकीपर हैं। उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता की उन्हें चुनौती देने के लिए ज्यादा लोग मौजूद हैं। धौनी भी अच्छे हैं, लेकिन इस समय बटलर अपने खेल के शीर्ष पर हैं।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था। अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टी 20 सीरीज की शुरुआत तीन जुलाई से होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal