ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर मंगलवार को हुए हमले के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर घटना में शामिल होने का शक लगाया जा रहा है। हालांकि राज्य की मैजूदा सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
इस मामले में घटना कि निंदा करते हुए असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ट्वीट में लिखा, ‘एक शानदार मैच के बाद ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। एक खेल क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहे गुवाहाटी के लिए यह घटना छवि खराब कर देने वाली है। हम कड़े तौर पर इसकी आलोचना करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि असम के लोगों के लिए यह घटना स्वीकार्य नहीं है।’
घटना के बाद ओपनर आरोन फिंच ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बस के टूटे हुए कांच की तस्वीर साझा करते हुए इस घटना की पुष्टि की थी। फोटो पर पिंच ने कैप्शन लिखा था, ‘होटल लौटते हुए टीम बस की खिड़की पर पत्थर मारा गया, ये डरावना है।’ फिंच के इस ट्वीट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए थे।