ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद अब पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल रूस पहुंचा है। मंगलवार को मॉस्को में पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने पुतिन को सौंपा शहबाज शरीफ का पत्र
प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सैयद तारिक फातमी ने भी लावरोव को दक्षिण एशिया में हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी।
कुछ दिन पहले रूस में भारत ने पाकिस्तान को खूब लताड़ा था
उनकी यात्रा द्रमुक सांसद कनिमोरी करुणानिधि के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के बेहद सफल दौरे के कुछ दिनों बाद हुई, जिन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के बारे में जागरूकता फैलाई और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो-टालरेंस नीति के लिए ठोस रूसी समर्थन हासिल किया।
पाकिस्तान और भारत को लेकर रूस ने कही ये बात
रूसी विदेश मंत्रालय के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि लावरोव ने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बनाने के लिए पाकिस्तान और भारत के बीच सीधी बातचीत की जरूरत है।
फातमी ने प्रधानमंत्री की शुभकामनाएं भी दीं और ऊर्जा, परिवहन संपर्क, व्यापार और अन्य क्षेत्रों सहित कई मुद्दों पर रूस के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की अपने देश की इच्छा भी जताई।
भारत की नकल करने उतरा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने पिछले महीने भारत के साथ चार दिवसीय संघर्ष के बारे में दुनिया को जानकारी देने और संघर्ष के बारे में अपना दृष्टिकोण उजागर करने के लिए विदेशों में विशेषज्ञों की एक टीम भेजने की घोषणा की थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
