उ0प्र0 अपने निवेशकों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखता, राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल नीतियों से प्रदेश का औद्योगिक माहौल बदला: CM योगी 

  • मुख्यमंत्री से सिंगापुर के उच्चायुक्त ने शिष्टाचार भेंट की
  • सिंगापुर और भारत, विशेष रूप से उ0प्र0 के मध्य सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया
  • सिंगापुर की कम्पनियों को उ0प्र0 में अनुकूल माहौल प्राप्त होगा, प्रदेश में निवेशकों के लिए असीम सम्भावनाएं
  • तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में सिंगापुर की एक कम्पनी ने प्रदेश में 1100 करोड़ रु0 का निवेश किया
  • प्रदेश में सबसे बड़ा एम0एस0एम0ई0 बेस, इस सेक्टर के विकास के लिए सिंगापुर सहयोग कर सकता
  • प्रदेश में अगले वर्ष प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सिंगापुर को पार्टनर कंट्री बनाने में खुशी होगी
  • स्मार्ट सिटी परियोजना में प्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन, इस परियोजना की बेहतरी के लिए सिंगापुर तकनीकी सहयोग प्रदान कर सकता: मुख्यमंत्री
  • सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री जी से भेंट के दौरान मैंने महसूस किया कि प्रदेश में सुरक्षा और शांति का बेहतर माहौल: उच्चायुक्त, सिंगापुर
  • सिंगापुर को उ0प्र0 की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का फर्स्ट पार्टनर कंट्री बनने पर प्रसन्नता होगी
  • सिंगापुर की कम्पनियों ने उ0प्र0 में 250 मिलियन डॉलर का निवेश किया
  • जनपद अयोध्या में 8500 परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए सिंगापुर की एक संस्था कार्य कर रही
  • प्रदेश में प्रस्तावित स्किल यूनिवर्सिटी में सिंगापुर सभी तरह के जरूरी सहयोग करने के लिए तैयार
  • सिंगापुर राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के क्षमता अभिवर्धन के लिए जरूरी प्रशिक्षण देने को तैयार
  • सिंगापुर को वॉटर मैनेजमेंट सहित शहरी विकास और नियोजन के विभिन्नक्षेत्रों में उ0प्र0 का सहयोग करने में प्रसन्नता होगी: उच्चायुक्त, सिंगापुर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां उनके सरकारी आवास पर सिंगापुर के उच्चायुक्त श्री साइमन वॉन्ग ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सिंगापुर और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत और सिंगापुर के मध्य सुदृढ़ ऐतिहासिक सम्बन्ध हैं। राजनयिक सम्बन्धों के साथ-साथ दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापारिक रिश्ते हैं। उत्तर प्रदेश इन सम्बन्धों को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में सिंगापुर की एक कम्पनी ने प्रदेश में 1100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। स्मार्ट सिटी परियोजना में प्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन है। प्रदेश सरकार को इस परियोजना की बेहतरी के लिए सिंगापुर तकनीकी सहयोग प्रदान कर सकता है।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने निवेशकों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखता है। राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल नीतियों से प्रदेश का औद्योगिक माहौल बदला है। उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार प्रदेश में 20 से अधिक सेक्टोरल पॉलिसीज तैयार की गई हैं। राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के अनुरूप औद्योगिक विकास के लिए उद्यमियों को सभी जरूरी प्रोत्साहन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए उत्तर प्रदेश में सभी जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हैं। उत्तर प्रदेश आज एक्सप्रेस-वे प्रदेश बन रहा है। शीघ्र ही यह 05 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला राज्य होगा। हल्दिया से वाराणसी तक पहला राष्ट्रीय जलमार्ग उत्तर प्रदेश में ही है। यहां पर डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तथा वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश से गुजरते हैं। राज्य में दादरी तथा बोडाकी में मल्टीमोडल लॉजिस्टिक/ट्रांसपोर्ट हब की स्थापना की जा रही है। सिंगापुर की कम्पनियों को यहां अनुकूल माहौल प्राप्त होगा।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर स्थित जेवर के पास फ़िल्म सिटी की स्थापना की जा रही है। यहीं मेडिकल डिवाइस पार्क और फिन-टेक सिटी का विकास हो रहा है। उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए असीम सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ा एम0एस0एम0ई0 बेस है। इस क्षेत्र में रोजगार की असीम सम्भावनाएं हैं। इस सेक्टर के विकास के लिए सिंगापुर सहयोग कर सकता है।


इस अवसर पर सिंगापुर के उच्चायुक्त श्री साइमन वॉन्ग ने मुख्यमंत्री जी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके लिए मुख्यमंत्री जी ने उच्चायुक्त के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री वॉन्ग ने कहा कि सितम्बर 2021 में मुख्यमंत्री जी से भेंट के दौरान उन्होंने महसूस किया था कि प्रदेश में सुरक्षा और शांति का बेहतर माहौल है। उत्तर प्रदेश उन्हें अपना दूसरा घर जैसा लगता है। सितम्बर 2021 से अब तक सिंगापुर के प्रतिनिधिमण्डल ने कई बार इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों से भेंट की है।


उच्चायुक्त ने कहा कि सिंगापुर को उत्तर प्रदेश की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का फर्स्ट पार्टनर कंट्री बनने पर प्रसन्नता होगी। हम चाहते हैं कि आप हमारी कम्पनियों को इसमें आमंत्रित करें। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में अगले वर्ष प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सिंगापुर को पार्टनर कंट्री बनाने में उन्हें खुशी होगी।


उच्चायुक्त ने अवगत कराया कि जनपद अयोध्या में 8500 परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए सिंगापुर की एक संस्था द्वारा कार्य किया जा रहा है। यहां हर परिवार को स्मार्ट मीटर दिया गया है। इन परिवारों को जल और ऊर्जा संरक्षण के तौर-तरीकों से अवगत कराया जा रहा है। जल की बचत और बिजली का न्यूनतम इस्तेमाल करने वाले परिवारों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह एक मॉडल है, जिसके माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री जी ने इस प्रयास को महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि आज जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रदेश में घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में जल संरक्षण के लिए अयोध्या मॉडल उपयोगी हो सकता है।
उच्चायुक्त श्री वॉन्ग ने बताया कि सिंगापुर की विभिन्न कम्पनियों ने उत्तर प्रदेश में 250 मिलियन यू0एस0 डॉलर का निवेश किया है। अधिकांश निवेश नोएडा व आस पास के क्षेत्रों में हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों को लखनऊ सहित प्रदेश के दूसरे हिस्सों में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की कम्पनियों को सिंगापुर में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
उच्चायुक्त ने कहा कि प्रदेश में प्रस्तावित स्किल यूनिवर्सिटी में सिंगापुर सभी तरह के जरूरी सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने प्रस्तावित किया कि उत्तर प्रदेश और सिंगापुर की सरकार के मध्य ज्ञान, तकनीक और कौशल के आदान-प्रदान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। हम राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के क्षमता अभिवर्धन के लिए जरूरी प्रशिक्षण देने को तैयार हैं।


उच्चायुक्त ने कहा कि सिंगापुर को वॉटर मैनेजमेंट सहित शहरी विकास और नियोजन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश का सहयोग करने में प्रसन्नता होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2018 में सिंगापुर की यात्रा की थी। इस अवसर पर शहरी विकास एक अहम मुद्दा था। प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुसार हम उत्तर प्रदेश में काम करने के इच्छुक हैं।
मुख्यमंत्री जी से भेंट करने वाले सिंगापुर के प्रतिनिधिमण्डल में क्षेत्रीय निदेशक इंटरप्राइज श्री डेनिस टेन, फर्स्ट सेक्रेटरी (पॉलिटिकल) श्री वू पो चेंग और श्री अब्राहम टेन शामिल रहे।
——-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com