उत्तर प्रदेश में सात चरणों में संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 14 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पांचवे चरण की अधिसूचना बुधवार (10 अप्रैल ) को जारी होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने मंगलवार (09 अप्रैल) को बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी (अनुसूचित जाति), अयोध्या (फैजाबाद), बहराइच (अनुसूचित जाति), कैसरगंज तथा गोण्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया दस अप्रैल से शुरू हो जाएगी.
18 अप्रैल तक नामांकन होंगे दाखिल
कार्यालय के अनुसार 14 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जायेगी और 22 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे.
6 मई को होगा मतदान
कार्यालय ने बताया कि उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में 22 अप्रैल को शाम तीन बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इस चरण के तहत आने वाले लोकसभा क्षेत्रों में छह मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.
उक्त 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खीरी, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, गोण्डा तथा बलरामपुर जिले में पड़ते हैं.
14 लोकसभा सीटों पर हैं 2.47 करोड़ मतदाता
इन 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.47 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.32 करोड़ पुरूष, 1.14 करोड़ महिला तथा 1321 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. पांचवे चरण के जनपदों में 18 से 19 साल के 3,39,064 युवा मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक के 4,84,757 मतदाता हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
