उत्तर प्रदेश जल निगम ने रूटीन क्लर्क एवं स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें.भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए आप विज्ञापन अवश्य देखें.

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते हैं तो अवश्य पढ़ें –
शैक्षिक योग्यता – 12 वीं + हिंदी एवं इंग्लिश कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान + कंप्यूटर सर्टिफिकेट / प्रादेशिक सेना में 2 वर्ष तक सेवा की हो / राष्ट्रीय कैडेट कोर का ”बी” प्रमाण पात्र प्राप्त किया हो अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 383 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. रूटीन क्लर्क (Routine Clerk)
2. स्टेनोग्राफर ग्रेड-IV (Stenographer Grade-IV)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 28-02-2017
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 01-03-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-08-2016 के अनुसार 18-40 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.आयु में छूट जैसी अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.
ICSI-फाउंडेशन का रिजल्ट हुआ जारी, भोपाल के छात्रों ने मारी बाजी
सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,900 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे
आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 600 (For Unreserved Category/General/OBC) / 300 (SC/ST) / निःशुल्क (PwD) /- रहेगी
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
