अब तक आप बेशकीमती गहनों, कपड़ों, घरों आदि वस्तुओं के बारे में सुनते आए हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी ज़ुबान भी बेशकीमती हो सकती है। क्या किसी इंसान की जुबान की किमत 9 करोड़ रूपय हो सकती है।
9 करोड़ की रकम सुनकर ही अच्छे-अच्छे के होश उड़ जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जुबान की कीमत करबी 9 करोड़ रुपये की है। है।
बात भले ही आपको हैरान कर दें लेकिन ये बिल्कुल सच है कि एक लड़की की ज़ुबान की कीमत 9 करोड़ रुपये है। जानकारी के मुताबिक कैडबरी की कंपनी ने हायलेई कार्टिस नाम की इस लड़की की जीभ की कीमत हाल ही में 9 करोड़ लगाई है।
अब सोचने की और हैरान करने वाली बात यह है कि आखिर इस लड़की की जीभ में ऐसी कौन सी खासियत है जिसके लिए कंपनी उसे 9 करोड़ रूपय ऑफर कर रही है। जानकारी के लिये बता दें कि हायलेई कार्टिस की जीभ का कैडबरी कंपनी ने एक मिलियन पाउंड का बीमा करवाया है। जिसकी भारतीय रूपयो में कीमत 9 करोड़ रूपय है।
दरसल बात कुछ ऐसी है कि हायलेई कार्टिस कैडबरी की तीन सौ लोगों वाली चॉकलेट टेस्टिंग टीम की मेम्बर हैं और वह यहां कैडबरी चॉकलेट को टेस्ट करने का काम करती हैं। इसलिए ही कंपनी ने हायलेई की चीभ का बीमा करवाया है। इसके साथ ही उन्हें कंपनी ने यह हिदायत भी दी है कि वह अपनी जुबान को नुक्सान पहुंचाने वाला काम न करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal