यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में हर जिला कहेगा अपनी कहानी

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार हर जिले की अपनी पहचान और अपनी कहानी उसके उत्पाद के जरिए जीवंत होती नजर आएगी। प्रदर्शनी में समूचे प्रदेश के उत्पादों से सजे कुल 343 स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जो प्रदेश के साथ-साथ हर जिले की कहानी को बयां करेंगे। यूपीआईटीएस 2025 में ओडीओपी पवेलियन एक ऐसा मंच होगा, जहां परंपरा और भविष्य साथ-साथ चलते दिखाई देंगे।

ओडीओपी पवेलियन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह एक ग्लोबल मार्केटप्लेस की तरह अनुभव देगा। इस पवेलियन का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह स्टार्टअप्स, डिजाइनर्स और इंटरनेशनल खरीदारों को साझा मंच उपलब्ध कराएगा। इस बार पारंपरिक शिल्प को आधुनिकता के साथ जोड़कर नई संभावनाओं को तलाशने की कोशिश होगी।

इन उत्पादों के स्टॉल्स होंगे आकर्षण का केंद्र
फिरोजाबाद का ग्लास आर्ट, हाथरस की हींग, हापुड़ की हैंडलूम बेडशीट, टेक्सटाइल फर्निशिंग, गौतमबुद्धनगर का टेक्सटाइल, ज्वेलरी, मुरादाबाद का मेटल फर्नीचर, बरेली का जरी जरदोजी, आगरा की लेदर एक्सेसरीज, मेरठ का स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स, मसाले, कन्नौज का इत्र, कानपुर देहात के पीई पाइप्स, वाराणसी का सिल्क और बनारसी साड़ी, बाराबंकी का हैंडलूम, कानपुर के लेदर उत्पाद, चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने आदि।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com