भारत में बलात्कार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे । देश में रोज रेप के मामले बढ़ते ही जा रहे है, ऐसा लग रहा है जैसे लड़कियों का इस देश में सुरक्षित घूमना तो बिलकुल खत्म सा हो गया है। हर नया मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर देता है कि आखिर क्यों होते हैं बलात्कार….

# लड़कियों के छोटे कपडे: इस आधुनिक युग में लडकिया फैशन की और अग्रसर हो रही है। लड़कियों के छोटे कपडे बलात्कार का प्रमुख कारण बताया गया है इनके कपड़ों पर ही नहीं, कई लोगों ने मेकअप पर भी सवाल उठाया कि आखिर लड़कियां इसके जरिए करना क्या चाहती हैं। कुछ लोगों ने महिलाओं की तुलना वस्तुओं से करते हुए कहा है कि जैसे “खाने को देख कर भूख लगती है, बिस्तर को देख कर नींद आती है, कार को देख कर उसे खरीदने का मन करता है” वैसा ही छोटे कपड़े देख कर भी होता है।
– यहा लोग एक दूसरे की पत्नियों को चुराते है
# फिल्मों की अश्लीलता: भड़काऊ विज्ञापन, फिल्मों में परोसी जा रही अश्लीलता ने भी बलात्कार जैसी घिनोनी हरकतों को बढ़ावा दिया है।ये सीधे मानसिकता को प्रभावित करती है।”ब्लू फिल्म और भारतीय फिल्मों में अश्लीलता, लड़कियों के कम और बोल्ड कपड़े पहनने के ही कारण भी बलात्कारों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
– लड़कियों से जुड़ी कुछ रोचक बातें
# संस्कार: यह मां बाप के बच्चों को संस्कार देने पर निर्भर करता है।जो बच्चे संस्कारी होते है, उनके लिए छोटे कपड़ों की तो क्या अगर कोई लड़की निर्वस्त्र भी कहीं मिल जाती है, तो वे अपने कपड़ों से उसे ढक देगे। इस सोच को बदलने के लिए भारतीय स्कूली शिक्षा में ही यह सोच परिवर्तित की जा सकती है, जो शुरू से ही बच्चों को ऐसे शिक्षित करें जिससे यह समस्या ही ना हो और नारी का सम्मान करना सिखाया जाए। इसमें माता पिता का सबसे अहम रोल होगा
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal