नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 208 रनों से हराकर , 9 टेस्ट मैचों में से 7 टेस्ट मैचों में अपनी जीत दर्ज कर ली है. वही बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरिज में भारतीय बल्लेबाजो और गेंदबाजो का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा.
वेलेंटान्स डे पर टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर का दिल टूटा, ब्रेकअप की दी खबर

विराट ने अनुष्का की तस्वीर के साथ शेयर किया वैलेंटाइन मेसेज
वही बंगलदेश की तरफ से बल्लेबाजी कर शब्बीर और मोहमदुल्लाह के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे इशांत शर्मा ने जब ओवर की तीसरी गेंद शब्बीर को गेंद डाली तो शब्बीर ने उन्हें घूर कर देखा लगे, तो इशांत ने उन्हें चुपचाप अपना ध्यान बल्लेबाजी पर करने को कहां, और वही उसके देर बाद इशांत ने शब्बीर को इसका जवाब देते हुए, शब्बीर को एलबीडब्लयू कर दिया.
बता दे की इशांत ने शब्बीर को महज 22 रन के स्कोर पर ही आउट दिया, वही इशांत शर्मा ने दूसरी पारी में 2 और पहली पारी में 1 विकेट लिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal