यूपी के सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो की स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर प्रतिभा व प्राची को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। (लखनऊ मेट्रो के ट्रॉयल रन के दौरान प्रतिभा व प्राची ट्रेन की पायलेट थीं।) इस मौके पर लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने उन्हें बधाई दी और कहा कि ये हम सभी के लिए गर्व की बात है। (बायें से- कुमार केशव, प्रतिभा, प्राची व निदेशक (रोलिंग स्टॉक) महेंद्र कुमार)।
सोमवार को लखनऊ के विधानसभा मार्ग स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 306 महिला ग्राम प्रधानों सहित 403 को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर उनकी पत्नी व सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं। (कार्यक्रम में अमेठी के एक गांव की प्रधान नफसा बानो को सम्मानित करते सीएम अखिलेश)
ग्राम प्रधान आशा सिंह को सम्मानित करते डिंपल-अखिलेश।
वायस ऑफ इंडिया किड्स टीवी रियलिटी शो की चैम्पियन 11 साल की निष्ठा शर्मा को भी मुख्यमंत्री ने यह पुरस्कार दिया।
मिर्जापुर के एक गांव की प्रधान सपना को सम्मानित करते सीएम अखिलेश यादव।
मुरादाबाद के गांव की प्रधान फरजाना बेगम पुरस्कार ग्रहण करते हुए।
ग्राम प्रधान धर्मशाला (गोरखपुर) अवॉर्ड लेते हुए।
ग्राम प्रधान मंजू देवी अवॉर्ड लेते हुए।
एक ग्राम प्रधान के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal