अलीबाबा ग्रुप की ऑनलाइन शॉपिंग साइट ताओबाओ ने टेलर के फैंस को उनका ब्रेकअप इंश्योरेंस खरीदने का ऑफर दिया है। यह चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट है। टेलर की लवलाइफ का जिक्र आते ही उनके फैंस के बीच खलबली मच जाती है कि आखिर इस बार उनका बॉयफ्रेंड कौन होगा? बारह बॉयफ्रेंड्स से ब्रेकअप के बाद, अब टॉम हिडिल्सटन से उनके मौजूदा रिश्ते को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। 
फैंस की माने तो हिडिल्सटन से उनका रिश्ता एक साल से ज्यादा नहीं टिक सकता। इसी मौके को भुनाते हुए ताओबाओ ने उनका ब्रेकअप इंश्योरेंस प्लान तैयार किया है।
हिडिलस्विफ्ट नाम से बिक रहे इस प्लान पर जो फैन जितनी धनराशि खर्च करेगा, टेलर के ब्रेकअप के बाद कंपनी उसकी दोगुनी राशि फैन को देगी। साइट पर इसके खरीददार लगातार बढ़ रहे हैं और वे इस पर 10 रुपए से हजारों तक की राशि खर्च कर रहे हैं।
ग्रैमी व कंट्री म्यूजिक एसोसिएशन जैसे अवॉर्ड से कई बार सम्मानित टेलर अपने सभी बॉयफ्रेंड्स को प्रेरणास्त्रोत मानती हैं और वे उन पर कई गाने लिख चुकी हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
