भारत के नंबर एक पोजीशन पर पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका के 119 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 114 रेटिंग अंक के साथ तीसरे और इंग्लैंड 113 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड 111 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है।
इस सीजन में भारतीय टीम के पास क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर एक टीम बनने के मौका है। फिलहास टी-20 में भारत पांचवें पायदान पर काबिज है भारत के 115 अंक हैं। टी-20 में टॉप पर न्यजीलैंड है जिसके 125 अंक हैं। भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। जिसमें जीत हासिल कर विराट सेना नंबर वन टीम बन सकती है। लेकिन एक तथ्य यह भी है कि पिछले 10 साल में भारत न्यूजीलैंड से एक भी टी-20 मैच नहीं जीत सका है। दोनों के बीच 6 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 5 में कीवी विजयी रहे हैं और एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका था। ऐसे में विराट सेना का तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।
ऐसे इंदौर और टीम इंडिया के नंबर वन बनने के कुछ अनोखा ही नाता है। पिछले साल इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट जीत के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की नंबर वन पोजीशन पाने पर विराट सेना को गदा इसी मैदान पर सौंपी गई थी। वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद कुछ ऐसा ही हुआ।