इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन, रैना और युवी की टीम में वापसी

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार टीम का चयन किया गया है। उम्मीद के अनुसार विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया गया है। सिलेक्टर्स ने इसके अलावा दो अभ्यास मैचों के लिए भी टीम चुनी है।
 suresh-raina_1476862709
बड़ी खबर यह है कि युवराज की वनडे और टी-20 में वापसी हुई है। वहीं रैना को भी टी-20 टीम में रखा गया है। साथ ही रणजी क्रिकेट  में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को भी टी-20 टीम में शामिल किया गया है। चोटिल शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की भी टीम में वापसी हुई है।

वनडे सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव

अभ्यास मैचों में नजर आएंगे कई बड़े चेहरे

सुरेश रैनाPC: getty

टी-20 सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मंदीप सिंह, लोकेश राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, मनीष पांडे. जसप्रीप बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा

इसके साथ भारत-ए और इंग्लैंड को दो अभ्याम मैच भी खेलने है। इन दोनों मैचों के लिए भी टीम का चयन किया गया है। वनडे सीरीज 15 जनवरी से 22 जनवरी तक और टी-20 सीरीज 26 जनवरी से 1 फरवरी तक खेली जाएगी।

पहले अभ्यास मैच के लिए टीम:

 महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , शिखर धवन, मंदीप सिंह, अंबाती रायडु, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन. कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, सिद्धार्थ कौल

दूसरे अभ्यास मैच के लिए टीम:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंता, सुरेश रैना, दीपक हूडा, इशान किशन, शैल्डन जैकसन, वी शंकर, शाहबाज नदीम, परवेज रसूल, विनय कुमार, प्रदीप सांगवान, अशोक डिंडा

सम्बंधित खबरें : 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com